आम आदमी पार्टी ने मचाई राजनीतिक दलों में हलचल
मुंबई: महानगरपालिका चुनाव में इस बार दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी मुंबई में भी पैर पसारने की योजनाओं को अमल में लाना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी के इस फैसले से मुंबई में जीत के लिए जूतम पैजार कर रही राजनीतिक पार्टियों के अंदर हलचल पैदा होना लाजिमी है. बता दें कि गत दिनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुंबई महानगरपालिका की सभी २२१ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा मुंबई में आप नेता प्रीति शर्मा के साथ की. संजय सिंह ने कहा कि मुंबई की हालत बहुत खराब है, यहां उत्तर भारतीयों के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां अन्याय करती हैं. मुंबईकर देश में सबसे ज्यादा टैक्स देता है और ७४ हजार करोड़ का बजट होने के बावजूद मुंबईकरों को कुछ नहीं मिलता है. बीएमसी स्कूल बंद हो रहे हैं तो प्राइमरी हेल्थ सेंटर का कुछ पता नहीं है और आम आदमी की यात्रा के लिए बेस्ट की हालत तो सबसे खस्ता है. इस गंदगी भरी मुंबई की गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए हमारी आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुंबई का नक्शा ऐसा बनाएंगे कि आम मुंबईकर एक नई मुंबई को देखकर आहलादित हो जाएगा. इस दिवा स्वप्न के तर्क में संजय सिंह का दावा है कि अगर हम ७ नगरसेवक भी चुनकर लाने में कामयाब हो जाते हैं तो हमारी पार्टी का एक ग्रुप लीडर होगा और सभी को कानूनी तौर पर प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसके साथ स्टैंडिंग, रिफार्म, हेल्थ, एजूकेशन और बेस्ट कमिटी में भी हमारा प्रतिनिधित्व कायम हो जाएगा. इस चुनाव को जीतने के लिए हमारे साथ अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और दिलीप पांडेय के अलावा ४० स्टार प्रचारकों की टीम मुंबई आते ही दिन-रात लगातार काम करना शुरु कर देगी.


इस चुनाव को जीतने के लिए हमारे साथ अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और दिलीप पांडेय के अलावा ४० स्टार प्रचारकों की टीम मुंबई आते ही दिन-रात लगातार काम करना शुरु कर देगी.
पब्लिक ने पकड़ा ड्रग पेडलर, पुलिस निष्क्रिय
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : विक्रोली (पूर्व) के टैगोर नगर में कुछ स्थानीय लोगों ने एक ड्रग पेडलर को रंग हाथ पकड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी किंतु आरोप है कि कोई ठोस कारवाई नहीं की गई. डीसीपी जोन-७ के पुलिस उपायुक्त राकेश ओला ने बताया कि मामले की जांच जारी है, जबकि एक स्थानीय नागरिक गणेश शेट्री ने बताया कि गत वर्ष में कई बार शिकायतें करने के बाद भी पुलिस अब तक कोई कोई निर्णायक निर्णय नहीं किया. शेट्टी ने कहा कि गैंग का सरगना विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देता है. यही नहीं जब इस गैंग का कोई ड्रग पेडलर पकड़ाता है तब इसके समर्थन में गैंग से जुड़ी महिलाएं पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा करने लगती हैं और आश्चर्य यह हैकि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायतदर्ज नहीं की गई है.
दुख की लहर ने छेड़ा होगा,
याद ने कंकर फेंका होगा.
मेरे चूमे हुए हाथों से,
औरों को खत लिखता होगा.
रेल की गहरी सीटी सुन कर,
रात का जंगल गूंजा होगा.
आंगन में फिर चिड़ियां बोलीं,
तू अब सो कर उट्ठा होगा.
मोती जैसी शक्ल बना कर,
आईने को तकता होगा.
नीली धुंदली खामोशी में,
तारों की धुन सुनता होगा.
शाम के चलते हाथ ने तुझ को,
मेरा सलाम तो भेजा होगा.
मैं तो आज बहुत रोया हूं,
तू भी शायद रोया होगा.
आज तो मेरा दिल कहता है,
तू इस वक्त अकेला होगा.
भीग चलीं अब रात की पलकें,
तू अब थक कर सोया होगा.
शहर के खाली स्टेशन पर,
कोई मुसाफिर उतरा होगा.
यादों की जलती शबनम से,
फूल सा मुखड़ा धोया होगा.
शाम हुई अब तू भी शायद,
अपने घर को लौटा होगा.
मेरा साथी शाम का तारा,
तुझ से आंख मिलाता होगा.
प्यासी कुर्लाती कूंजों ने
मेरा दुख तो सुनाया होगा.
'ब्रह्मजीत' तेरा मीत पुराना,
तुझ को याद तो आता होगा.


Brand
Explore our sleek website template for seamless navigation.
Contact
Newsletter
info@email.com
123-123-1234
© 2024. All rights reserved.